ईद-उल-फितर पर मांगी अमन और शांति की दुआ
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : पौड़ी में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने गुरूवार को ईद-उल-फितर की नमाज अता की। इस दौरान मुस्लिम समुदाय के लोगों ने अमन और शांति के लिए दुआ मांगी। ईद के साथ ही रमजान का पवित्र महीना खत्म हो गया है। इस महीने को मुस्लिम समुदाय के लोग पवित्र महीना मानते हैं और 30 दिन रोजे रखते हैं।
मुस्लिम समुदाय के लोगों ने लोअर बाजार और माल रोड पर स्थित मस्जिद में नमाज अदा कर देश-दुनिया में अमनो-अमान की दुआ मांगी। लोअर बाजार स्थित इंतजामिया कमेटी के अध्यक्ष इनायत हुसैन ने बताया कि ईद का त्योहार भाईचारे और सौहार्द का प्रतीक है। इस मौके पर मुस्लिम समुदाय के छोटे-बड़े सभी लोगों ने एक-दूसरे के गले लग कर ईद की मुबारकबाद दी। इस दौरान घरों में कई तरह के व्यंजन बनाए जाते हैं। लोग एक-दूसरे के घर जाकर इन व्यंजनों को खाते हैं। वहीं एक-दूसरे को मिठाइयां बांटकर भी ईद मनाते हैं।