जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : सोमवार को ईद उल फितर का पर्व धूमधाम से मनाया गया। मुस्लिम भाइयों ने मस्जिदों पर नमाज अदा कर सुख व चैन की दुआ मांगी। इस दौरान मुस्लिम भाइयों ने एक दूसरे को गले लगाकर ईद की बधाइयां दीं।
लोअर बाजर स्थित जामा मस्जिद व माल रोड पर स्थित मदीना मस्जिद में ईद उल फितर का त्यौहार मनाया गया। जामा मस्जिद में इमाम मुफ्ती मो. तारीक व उनके सहयोगी नाजिम ने नमाज अदा करवाई। वहीं, माल रोड स्थित मदीना मस्जिद में इमाम कारी जुल्फीकार व उनके सहयोगी अफसर अली ने नमाज अदा करवाई। जामा मस्जिद इंतजामिया कमेटी के अध्यक्ष इनायत हुसैन ने बताया कि ईद का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया। देश में सुख व शांति की दुआ मांगी गई। इस मौके पर कमेटी के सचिव अख्तर कुरैशी, कोषाध्यक्ष नफीस हुसैन फारूकी, राहत हुसैन, मुस्तफा खान, मो. खालिद, आरिफ हुसैन आदि मौजूद रहे।
धूमधाम से मनाया ईद-उल-फितर का त्योहार
श्रीनगर गढ़वाल : श्रीनगर में ईद-उल-फितर का त्योहार सोमवार को धूमधाम से मनाया गया। रोजेदारों ने ईद की नमाज अदा कर देश-प्रदेश की तरक्की, अमन चैन और खुशहाली की दुआएं मांगी। रोजेदारों ने एक-दूसरे के गले मिलकर ईद की बधाई दी। श्रीनगर में सुबह साढ़े आठ बजे ईदगाह में इमाम मुफ्ती जुबेर और जामा मस्जिद में हाफिज राखीव ने नमाज अदा करवाई। इस दौरान देश में अमन, आपसी भाईचारे के साथ सौहार्द की दुआ की। हजारों मुस्लिम भाइयों ने एक साथ देश में अमन-चैन की दुआ मांगी। साथ ही एक-दूसरे के गले लगाकर ईद की बधाई दी। (एजेंसी)