दलाई लामा को की लंबी उम्र को हुई प्रार्थना सभा
नैनीताल। दलाई लामा को अमेरिका द्वारा दिए गए सिविलियन अवार्ड के 14 साल पूरे होने पर नैनीताल में तिब्बती समुदाय के लोगों ने सुखनिवास स्थित बौद्घ मठ में दलाई लामा की लंबी उम्र और सुख शांति के लिए पूजा अर्चना की। तिब्बती मार्केट एसोसिएशन के सचिव येशी थुप्टेन ने बताया दलाई लामा द्वारा विश्व शांति के उत्थान, अहिंसा और धार्मिक कार्यों को लेकर किए गए कार्यों को देखते हुए अमेरिका ने 2007 में कांग्रेस स्वर्ण पदक से सम्मानित किया था जो अमेरिका का सर्वोच्च नागरिक सम्मान है। जिस के उपलक्ष्य में बुधवार को दलाई लामा की लंबी उम्र और सफलता को लेकर पूजा अर्चना की गई। समुदाय के लोगों ने दलाई लामा की फोटो पर माल्यार्पण किया गया। इसके बाद भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्रीय लोगों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। इस दौरान तिब्बती फ्रीडम मूवमेंट के अध्यक्ष सिरिंग टपग्याल, कोषाध्यक्ष तेन्जिन धोन्योए, सुख निवास स्थित बोध मठ के गुरु तेन्जिन छोएधर्, आज्ञा, स्थानीय तिब्बती महिला संगठन के सचिव सिरिंग पेलकी, कोषाध्यक्ष सोनम चोनझोम, जन संपर्क अधिकारी सिरिंग यांगझोम, युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष टशी टपग्याल, तेन्जिन आदि रहे।