सिलक्यारा रेस्क्यू सफल होने पर की पूजा-अर्चना
- नई टिहरी(आरएनएस)। उत्तरकाशी के सिलक्यारा टनल में फंसे 41 कर्मवीरों के 17 दिन बाद सकुशल बाहर निकालने पर बौराड़ी स्थित नव दुर्गा मंदिर में भाजपाइयों ने सुबह के वक्त पूजा-अर्चना की। साथ ही बाबा बौखनाग का आभार जताते हुए समन्वय से चलाये रेस्क्यू अभियान के लिए सरकार के बेहतर प्रयासों की सराहना की। पूजा-अर्चना के बाद टनल में फंसे 41 मजदूरों के सकुशल बाहर निकालने पर भाजपाईयों ने खुशी व्यक्त की। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश नौटियाल ने कहा कि पीएम मोदी ने रेस्क्यू को लेकर पूरी सजगता से अंतराष्ट्रीय स्तर तक की तकनीकी उपलब्ध कराई। सीएम धामी व केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने रेस्क्यू स्थल पर डटकर रेस्क्यू कार्य में लगातार काम कर हरे एक्सपर्टों व कार्मिकों का जिस तरह से निरंतर उत्साहवर्धन किया। इससे आपदा को लेकर केंद्र व राज्य सरकार की बेहतर रणनीत का परिणाम सुखद रूप में देखने को मिला। इस अवसर पर भाजपा के जिला महामंत्री राजेन्द्र जुयाल, उदय रावत, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य देवेन्द्र बेलवाल, खेम सिंह चौहान, जाखणीधार ब्लक प्रमुख सुनीता देवी, मंडल अध्यक्ष नई टिहरी गोपीराम चमोली, सभासद विजय कठैत, शीशराम थपलियाल, राजेश डिंयूडी, जयेंद्र पंवार, विनीत उनियाल, छात्र संघ अध्यक्षयुवराज सिंह शाह, पंचम तोपवाल, प्रभू लाल सकलानी, महिला मोर्चा की जिला महामंत्री श्रीमती उर्मिला राणा, लीला मखलोगा, पूर्व प्रमुख अनीता कंडियाल आदि मौजूद रहे।