रोजा इफ्तार में सूबे और वतन के लिए मांगी दुआ
टिहरी : उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव मुशर्रफ अली ने बोराड़ी में रोजा इफ्तार का आयोजन किया। इस अवसर पर रोजेदारों ने रोजा इफ्तार कर सूबे और वतन के लिए दुआ की। बोराड़ी में आयोजित रोजा इफ्तार कार्यक्रम में मुशर्रफ अली ने सभी रोजेदारों को रमजान एवं ईद की बधाई देते हुए कहा की रोजा केवल भूखा-प्यासा रहने का नाम नहीं है। रोजा हर बुराई को खत्म करने का नाम है। उन्होंने कहा कि रमजान का महीना बरकत महीना है। इस महीने हमें रोजे रखने के साथ ही अपने आस-पास के पड़ोसियों का भी ख्याल रखना चाहिए। यह महीना इबादत करने के साथ ही गरीबों की मदद करने का भी है। ताकि गरीब आदमी भी ईद मना सके। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी के अध्यक्ष राकेश राणा ने कहा कि हमारा देश गंगा-जमुनी तहजीब का देश है। हम लोग सभी त्योहार मिल कर मनाने में विश्वास रखते हैं। (एजेंसी)