पीआरडी जवानों ने लगाया भर्ती में धांधली का आरोप
उत्तरकाशी। सरकारी विद्यालयों में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की भर्ती में प्रशिक्षित पीआरडी जवानों को दरकिनार कर अप्रशिक्षित को नियुक्ति देने पर प्रशिक्षित पीआारडी जवानों ने रोष जताया। उन्होंने शीघ्र ही प्रशिक्षित पीआरडी जवानों को नियुक्ति न देने पर आंदोलन की चेतावनी दी। मंगलवार को पुरोला में दल के जिलाध्यक्ष किशन सिंह रावत व ब्लॉक अध्यक्ष रोशन लाल के नेतृत्व में एक बैठक आयोजित की गई। जहां उन्होंने अपनी समस्याओं को लेकर एसडीएम के माध्यम से जिलाधिकारी को ज्ञापन प्रेषित किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग में आउटसोर्स के माध्यम से पीआरडी जवानों की भर्ती हो रही है। जिसमे जनपद उत्तरकाशी में विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत से नियम विरुद्ध अपने चहेते अप्रशिक्षित लोगों को नियुक्तियां दी जा रही हैं। जबकि मानकों के अनुसार चतुर्थ श्रेणी व सुरक्षा के दृष्टिगत केवल प्रशिक्षित पीआरडी जवानों को ही नियुक्ति का प्राविधान है। ज्ञापन में पीआरडी जवानों ने विभागीय अधिकारियों पर अपनी उपेक्षा करने व मिलीभगत का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि नियम विरुद्ध नियुक्तियों से जनपद के सभी पीआरडी प्रशिक्षित जवानों के साथ धोखा है और उनकी रोजी रोटी छीनने का एक सडयंत्र है। जिससे जनपद के सभी जवान आजीविका छिनने से अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पीआरडी प्रशिक्षित जवान 1948 से निरंतर समय-समय पर सरकारों को हर क्षेत्र में सेवा देते आ रहे हैं जिस पर वे अपने परिवारों का भरण-पोषण भी करते है। लेकिन इस प्रकार से अपने चहेते अपात्र व अप्रशिक्षित लोगों को हमारे स्थान पर नियुक्त कर देना हमारे साथ अन्याय है। उन्होने निस्तारण न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। ज्ञापन देने वालों में किशन सिंह, हरि सिंह, मुकेश कुमार, सतीश कुमार, अमित सिंह, विनोद, सीमा, संगीता, गुरुदेव सिंह, मोहन सिंह, प्यार दास, प्रेम लाल, उमेद लाल आदि दर्जनों लोग थे।