पीआरडी जवानों को नहीं मिला महाकुंभ ड्यूटी का मानदेय
एनएसयूआई ने जताया आक्रोश
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। जनपद पौड़ी के पीआरडी जवानों को महाकुंभ ड्यूटी का मानदेय अभी तक मिलने एनएसयूआई ने कडी नाराजगी जताई है। एनएसयूआई कार्यकर्ताओं का कहना है कि कोरोना काल में बेहतर सेवाएं देने के बाद भी जवनों को मानदेय नहीं दिया जा रहा है। जिससे इन जवानों के परिवार आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं। वहीं विभागीय अधिकारियों का कहना है कि बजट के अभाव में मानदेय नहीं दिया गया। कहा अब बजट आ गया है, जल्द ही जवानों को मानदेय निर्गत कर लिया जाएगा।
सोमवार को एनएसयूआई के प्रदेश सचिव मोहित सिंह व अन्य पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी पौड़ी विजय कुमार जोगदंडे से मुलाकात की। इस मौके पर प्रदेश सचिव मोहित सिंह ने बताया कि कोरोना महामारी के बीच संपन्न हुए हरिद्वार महाकुंछ में जिले के पीआरडी जवानों ने बेहतर सेवाएं दी। लेकिन इन जवानों को आज तक महाकुंभ ड्यूटी का मानदेय नहीं दिया गया है। उन्होंने कहा कि इन जवानों को समय पर मानदेय न दिया जाना चिंताजनक है। परिवारों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। एनएसयूआई ने दो दिनों के भीतर पीआरडी जवानों को मानदेय का भुगतान किए जाने की मांग की। डीएम जोगदंडे ने मामले का संज्ञान लेते हुए तत्काल जिला युवा कल्याण अधिकारी को पीआरडी जवानों का मानदेय जल्द दिए जाने के निर्देश दिए। वहीं जिला युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल अधिकारी गणेश थपलियाल ने बताया कि महाकुंभ में मार्च से अप्रैल तक जनपद के 394 पीआरडी जवानों से ड्यूटी दी है। कहा कि बजट के अभाव में मानदेय नहीं दिया जा सका। थपलियाल ने कहा कि अब बजट प्राप्त हो गया है, जल्द ही सभी जवानों का मानदेय निर्गत कर लिया जाएगा।