पीआरडी जवानों ने साल में तीन सौ दिन रोजगार देने की मांग उठाई
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : प्रांतीय रक्षक दल एवं स्वयंसेवक संगठन की बैठक में प्रशिक्षित पीआरडी जवानों को साल में तीन सौ दिन का रोजगार दिए जाने की मांग उठाई गई।
सोमवार को जिला पंचायत के पुराने सभागार में आयोजित बैठक में संगठन के जिलाध्यक्ष पुरुषोत्तम भारती ने कहा कि सरकार ने साल में प्रशिक्षित पीआरडी जवानों को 300 का दिन का रोजगार दिए जाने की घोषणा की थी, लेकिन इस घोषणा पर कोई अमल नहीं किया जा रहा है। जिससे प्रशिक्षित पीआरडी जवानों को रोजगार के लिए दर-दर की ठोकरे खानी पड़ रही है। कहा कि कई विभागों में अप्रशिक्षित पीआरडी जवान ड्यूटी दे रहे हैं और प्रशिक्षित पीआरडी जवान रोजगार के लिए ठोकरे खा रहे हैं। इस दौरान प्रशिक्षित पीआरडी जवानों ने सभी विभागों में रोटेशन के आधार पर ड्यूटी देने, अप्रशिक्षित पीआरडी जवानों को हटाते हुए प्रशिक्षित पीआरडी जवानों को ड्यूटी देने की मांग उठाई। बैठक में मौजूद मुख्य अतिथि प्रभारी युवा कल्याण अधिकारी नरेश रावत ने संगठन को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। बैठक में संगठन के जिला उपाध्यक्ष पंकज आर्य, सचिव महाराज, महासचिव अनूप कुमार, राजेंद्र सिंह, शोभा, दीपक आदि शामिल रहे।