पीआरडी जवानों को बताये उनके कर्तव्य
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। मां गंगा प्रान्तीय रक्षक दल इम्पलोइज वेलफेयर एसोसिएशन पौड़ी के द्वारा कोटद्वार नगर निगम क्षेत्र में कार्यरत पीआरडी जवानों को तीन दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। कोरोना काल में पीआरडी जवानों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। कोरोना काल में पीआरडी जवान उत्तर प्रदेश की सीमा, अस्पतालों, कोविड केयर सेंटर और क्वारंटान सेंटर में डूयटी देने के साथ ही नगर निगम क्षेत्र में लोगों को मास्क पहनने और सामाजिक दूरी का पालन करने को लेकर जागरूक कर रहे है।
कोटद्वार नगर निगम कार्यालय के पास मालवीय उद्यान पार्क में पीआरडी जवानों को परेड करवाई गई। सोमवार को जिला युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल अधिकारी गणेश थपलियाल ने जवानों को परेड कराई। उन्होंने कहा कि इससे काफी हद तक विभाग के साथ-साथ पीआरडी जवान भी उत्साहित हैं। कुछ सीखने को मिलेगा। वर्दी का महत्व भी जानेंगे और फिट भी रहेंगे। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में पीआरडी के माध्यम से युवक और युवतियों को रोजगार दिया गया है। एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष दर्शन सिंह ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान जवानों को उनके कर्तव्य के बारे में बताया गया। साथ ही आमजन से किस प्रकार का व्यवहार करना है के बारे में जानकारी दी गई। इस मौके पर बीओ संजय बिष्ट, बीआई प्रवीन बिष्ट, दर्शर्न ंसह, सुनील कुमार, पपेन्द्र कुमार, विजय पंत, हर्ष मोहन, विजय कुमार, सुखपाल, नीलम, धर्म सिंह, राजेश, नवीन, राकेश आदि मौजूद थे।