पीआरडी जवानों ने ड्यूटी बढ़ाने की मांग
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : उत्तराखंड प्रांतीय रक्षक दल हित संगठन ने ड्यूटी बढ़ाने की मांग की है। संगठन ने डीएम को ज्ञापन देकर जल्द ही समस्या के समाधान की मांग की है। शनिवार को उत्तराखंड प्रांतीय रक्षक दल हित संगठन ने जिलाधिकारी कार्यालय में ज्ञापन दिया। इस दौरान जिलाध्यक्ष ललित सिंह, मुकेश सिंह, सुरेंद्र सिंह, संपूर्ण सिंह ने 200 से अधिक पीआरडी कर्मचारी राजस्व निरीक्षक, राजस्व उपनिरीक्षक, थाने के साथ अपनी ड्यूटी दे रहे हैं, लेकिन 28 फरवरी तक ही इन पीआरडी कर्मचारियों का ड्यूटी आदेश हैं। कहा कि अगले माह से ये पीआरडी कर्मचारी बेरोजगार हो जाएंगे। जिससे उनको आर्थिकी की समस्या से दो चार होना पड़ेगा। उन्होंने आगामी चुनाव को देखते हुए इन पीआरडी जवानों की ड्यूटी आगे बढ़ाने की मांग उठाई है।