हल्का सरदार,ब्लक कमांडर हटाने को पीआरडी जवान एकजुट
काशीपुर। पीआरडी के हल्का सरदार और ब्लक कमांडर को हटाकर उनके स्थान पर नए जवानों का चयन करने की मांग को लेकर पीआरडी जवानों ने एसडीएम को ज्ञापन दिया। आरोप लगाया कि हल्का सरदार और कमांडर जनजाति समाज के पीआरडी जवानों से ड्यूटी लगाने के एवज में सुविधा शुल्क की मांग करता है जो व्यक्ति शुल्क नहीं देता उसको ड्यूटी नहीं दी जाती है। रविवार को बड़ी संख्या में पीआरडी जवान एकजुट होकर एसडीएम कोर्ट में पहुंचे जहां इन लोगों ने एसडीएम राकेश तिवारी को ज्ञापन दिया। इन लोगों का कहना था कि लंबे समय से ये लोग हल्का सरदार और ब्लक कमांडर को हटाने और इनके स्थान पर नए युवकों को मौका देने की मांग कर रहे हैं। क्योंकि लगातार शिकायतें आ रही हैं कि ये लोग ड्यूटी लगाने के नाम पर हजारों रुपये की वसूली करते हैं। ये भी कहा कि जो लोग पैसा नहीं देते उनको ड्यूटी नहीं दी जाती है। लंबा समय बीत गया है लेकिन अभी भी कुछ लोग ऐसे हैं जिनको आज तक ड्यूटी नहीं मिली है। इन लोगों ने रोटेशन के आधार पर ड्यूटी देने की भी मांग की है। एसडीएम ने उचित कार्रवाई का भरोसा दिया है। ज्ञापन देने वालों में कुंदन सिंह, नरेश, राकेश, वीर सिंह, पवन सिंह, फूल सिंह, चरन सिंह, लच्टू सिंह, अमर सिंह, रूप सिंह, आनंद सिंह आदि अनेकों पीआरडी जवान मौजूद रहे।