पीआरडी स्वयंसेवकों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत रखने की मांग की
उत्तरकाशी। प्रांतीय रक्षक दल हित संगठन द्वारा जिला अधिकारी को ज्ञापन भेजकर पीआरडी स्वयंसेवकों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत रखने की मांग की तथा इस योजना के लाभ से वंचित न करने की गुहार लगाई है। बुधवार को जिलाधिकारी को भेजे ज्ञापन में पीआरडी स्वयंसेवकों ने कहा है कि जिला पूर्ति विभाग द्वारा इन दिनों जिले के राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना का सत्यापन किया जा रहा है, जिसमें पीआरडी स्वयंसेवकों को खाद्य सुरक्षा योजना के मानकों से बाहर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कई पीआरडी स्वयंसेवकों को पूरे साल ड्यूटी नहीं मिल पाती है, किसी को यात्रा सीजन के दौरान 3 महीने या फिर 6 महीने के लिए ही ड्यूटी पर रखा जाता है तथा शेष महीनों में अपने घरों में बेरोजगार बैठना पड़ता है। जिले में कुछ ही पीआरडी स्वयंसेवक ऐसे हैं जिन्हें 12 महीने की ड्यूटी पर रखा गया है और यदि सभी पीआरडी स्वयंसेवकों को 12 महीने की ड्यूटी दी जाती है तो उन्हें कोई आपत्ति नहीं है। पीआरडी स्वयंसेवकों ने मांग की है कि वह गरीब परिवारों से तालुक रखते हैं और पूरे साल की ड्यूटी नहीं मिल पाने से उन्हें आर्थिक परेशानी से जूझना पड़ता है। जिस कारण उन्हें आजीविका चलाना भारी पड़ जाता है। लिहाजा उन्हें खाद्य सुरक्षा योजना से वंचित न किया जाए। या फिर उन्हें 12 महीने ड्यूटी पर रखा जाय, जिससे वह अपने परिवार का ठीक से भरण पोषण कर सकें। जिलाधिकारी को भेजे ज्ञापन पर पीआरडी स्वयंसेवक हित संगठन नौगांव ब्लॉक अध्यक्ष चैन सिंह राणा, सचिव सुमन रौंटा, सह सचिव कृपा लाल, मनमोहन रौंटा, बर्फी लाल, दिनेश चंद्र, वीरपाल सिंह, सुरेश, अमु लाल, प्रकाश चंद्र आदि के हस्ताक्षर हैं।