प्रेम नगर बस्ती में सामूहिक शौचालय में घुसा मलबा
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। नगर निगम के वार्ड नंबर 37 पश्चिमी झंडीचौड़ के प्रेम नगर बस्ती में भारी बारिश से कई लोगों के आवासीय झोपड़ियों में पानी घुस गया। वहां पर बने
सामूहिक शौचालय में पानी के साथ रेत-बजरी भी घुस गया है। जिस कारण स्थानीय लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
पार्षद सुखपाल शाह ने तत्काल प्रशासन को इसकी सूचना दी। सूचना पर पट्टी विनोद जोशी टीम के साथ मौके पर पहुुंचे। टीम ने निरीक्षण कर रिपोर्ट
उच्चाधिकारियों को सौंप दी है। इसी दौरान भारी बारिश से नाला पार करने के लिए बना लगभग 25 साल पुराना पुल क्षतिग्रस्त हो गया है। यह पुल कभी भी गिर
सकता है। जिससे जानमाल का नुकसान भी हो सकता है। पार्षद सुखपाल शाह ने शासन-प्रशासन से अति शीघ्र पुल का निर्माण करवाने, प्रेम नगर बस्ती में
क्षतिग्रस्त शैचालय की मरम्मत कराने की मांग की है। साथ ही पीड़ित परिवउर को खाद्य सामग्री व आर्थिक सहायता देने की मांग की। पार्षद ने कहा कि वह
शासन-प्रशासन से पिछले काफी समय से सुरक्षा दीवार बनाने की मांग कर है, लेकिन जिम्मेदार इस ओर ध्यान देने को तैयार नहीं है। अधिकारियों की लापरवाही
का खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है।