मायादेवी मंदिर में बेसकीमती पाषाण मूर्तियां चोरी
जयन्त प्रतिनिधि।
श्रीनगर : कीर्तिनगर ब्लॉक के हिंसरियाखाल-पाटाखाल क्षेत्र के मायादेवीखाल स्थित आदि गुरु शंकराचार्य द्वारा स्थापित मायादेवी मंदिर की 25-30 दुर्लभ एवं बेशकीमत पाषाण मूर्तियां चोरी हो गई हैं। जिससे क्षेत्र के लोगों में गहरा आक्रोश है। लोगों ने प्रशासन से जल्द से जल्द चोरों का पता लगाने की मांग की है। इस मामले में राजस्व पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर दिया है।
क्षेत्रीय राजस्व उपनिरीक्षक देवेंद्र कुमार चौरसिया ने बताया कि सौड़ू के प्रधान वीरेंद्र बंगवाल की ओर से इस संदर्भ में तहरीर दी गई है। तहरीर में कहा गया है कि नौली गांव के एक स्थानीय निवासी द्वारा स्वेच्छा से 1998-99 और 2020-21 के दौरान प्राचीन मायादेवी मंदिर का नव निर्माण कराया गया था। हाल ही में हुए नव निर्माण के दौरान मंदिरों से प्राचीन पौराणिक मूर्तियों को मंदिर के समीप स्थित सामुदायिक भवन में रखा गया था। 2021 में मंदिर निर्माण के उपरांत इन मूर्तियों को मंदिर में पुन: स्थापित नहीं किया गया और न ही ग्राम पंचायतों के साथ मंदिर परिसंपत्तियों का औपचारिक आदान-प्रदान किया गया। अगस्त को सौड़ू और नौली ग्राम पंचायत के स्थानीय लोगों और देव संस्कृति संरक्षण एवं विकास समिति मायादेवी खाल के कार्यकर्ताओं के सहयोग से उक्त मूर्तियों की सफाई , धुलाई कर उसी स्थान पर सुरक्षित कर दिया गया था। नवरात्र पर मंदिर में विधि विधान के साथ इन मूर्तियों को मंदिर में स्थापित करने का कार्यक्रम प्रस्तावित था। इसी संबंध में दोनों ग्राम पंचायतों के प्रधान व अन्य लोग तथा नवगठित समिति के सदस्य जब 18 सितंबर को मायादेवी खाल में पहुंचे तो मंदिरों की लगभग 25-30 मूर्तियां गायब थी। जिनकी काफी तलाश की गई लेकिन वह नहीं मिल पाई। दुर्लभ सांस्कृतिक एवं धार्मिक धरोहरों के इस तरह गायब होने से समस्त क्षेत्रीय लोग आहत हैं। उप राजस्व निरीक्षक देवेंद्र कुमार ने बताया कि ग्राम प्रधान सौड़ू की ओर से इस मामले में दी गई तहरीर के आधार पर अज्ञात चोर के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दिया गया है। कहा इस मामले की जांच शुरू कर गई है। जल्द ही चोरी की वारदात को अंजाम देने वाला चोर गिरफ्त में हो इसका प्रयास किया जा रहा है।