भाजयुमो के पूर्व जिलाध्यक्ष सौरभ नौडियाल ने बीईएल महाप्रबंधक को सौंपा ज्ञापन
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा ने भारत इलेक्ट्रानिक्स लिमिटेड कोटद्वार इकाई में प्रदेश के युवाओं को अप्रेंटिस व नौकरियों में वरीयता देने की मांग की है। कहा कि लगातार शिकायत के बाद भी इस ओर गंभीरता से ध्यान नहीं दिया जा रहा है, जिससे युवाओं को नौकरी के लिए अन्यत्र शहरों की दौड़ लगानी पड़ रही है।
समस्या के संबंध में भाजयुमो के पूर्व जिलाध्यक्ष सौरभ नौडियाल ने विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण व बीईएल के महाप्रबंधक को ज्ञापन दिया। कहा कि कोटद्वार में भारत इलेक्ट्रानिक्स लिमिटेड भी स्थापित है। यह इकाई देश की तरक्की में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रही है। कहा कि कोटद्वार के साथ ही प्रदेश के युवाओं को इकाई में अधिक से अधिक रोजगार मिल सके, इसके लिए गंभीरता से कार्य किया जाना चाहिए। कहा कि युवाओं को बड़े शहरों की दौड़ न लगानी पड़े, इसके लिए बीईएल में प्रदेश के युवाओं को अप्रेंटिस व नौकरी के पदों पर वरीयता दी जानी चाहिए। कहा कि इस संबंध में पूर्व में भी बीईएल को पत्र दिया गया था। इस दौरान बीईएल महाप्रबंधक ने इस ओर गंभीरता से कार्य करने का आश्वासन दिया।