कोटद्वार-पौड़ी

गर्भवती महिला का आंगनबाड़ी केन्द्र पर पंजीकरण होना अनिवार्य 

Spread the love
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत कुमार आर्य की अध्यक्षता में महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। जिसमें विभागीय योजनाओं की बिन्दुओं वार समीक्षा की गयी।
मुख्य विकास अधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित किया कि आंगनबाड़ी केन्द्रों के लिए जनपद स्तर पर एक प्रशिक्षण कार्यक्रम 15 सितम्बर 2021 तक तैयार करना सुनिश्चित करें। जिसमें कार्यकत्री, सुपरवाईजर, बाल विकास परियोजना अधिकारियों का सहयोग लिया जाए, जिससे ग्रामीण स्तर पर समाज को विभाग से जोड़े जाने हेतु सहायता मिल सकेगी। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि बाल विकास परियोजना अधिकारी, सुपरवाईजर तथा आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को प्रशिक्षित करने के लिए नवम्बर माह 2021 में एक सत्र आयोजित किया जायेगा। महिला के प्रथम बार गर्भवती होने पर 150 दिनों के अन्दर महिला का पंजीकरण आंगनबाड़ी केन्द्र पर अनिवार्य रूप से किये जाने के लिए ग्रामीणों को जागरूक किया जाए। उन्होंने कहा कि वन स्टॉप सेंटर योजनान्तर्गत महिलाओं को जागरूक करने हेतु जनपद के कोटद्वार क्षेत्रान्तर्गत एक प्रचार-प्रसार बोर्ड स्थापित किया जाय।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!