पिथौरागढ़। नगर के सिमलगैर आंगनबाड़ी केंद्र सेकेंड में गर्भवतियों की गोद भराई का आयोजन हुआ। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता नीमा खत्री ने आठ माह की गर्भवती ज्योति भट्ट पत्नी मनीष भट्ट की विधिवत गोद भराई की। यहां उन्होंने गर्भवती को गर्भावस्था के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों और पौष्टिक आहार के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि गर्भावस्था के दौरान पौष्टिक आहार का सेवन करना चाहिए, ताकि होने वाला बच्चा तंदुरुस्त पैदा हो। नीमा ने कार्यक्रम में शामिल महिलाओं को विभाग की ओर से संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी। साथ ही सरकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की। यहां सहायिका कंचन पाटनी, माता समिति की अध्यक्ष पुष्पा खत्री, हेमा, दीपा, शीला, सुमन, हेमा, कमला, बबीता, कलावती, कौशल्या, युविका, भूमिका, भागीरथी भट्ट आदि मौजूद रहे।