पाक कला में सबसे अव्वल निकली बगरी की प्रेमा देवी
बागेश्वर। राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय नौघर में विकासखंड स्तरीय भोजनमाता पाक कला प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस मौके पर बगरी की प्रेमा देवी पाक कला प्रतियोगिता में सबसे अव्वल निकली। खंड शिक्षा अधिकारी कमलेश्वरी मेहता ने कहा कि भोजनमाताओं को पीएम पोषण योजना के नियमों का अनिवार्य रूप से पालन करना होगा।
नौघर में आयोजित विकासखंड स्तरीय पाक कला प्रतियोगिता में राप्रावि बगरी की प्रेमा देवी 167 अंकों के साथ प्रथम स्थान पर रही। राजूहा देवलखेत की रेखा देवी 149 अंकों के साथ द्वितीय तथा राप्रावि पोखरी की इंद्रा देवी 142 अंकों के साथ तृतीय स्थान पर रही। प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त भोजनमाताओं को क्रमशरू 1500,1000 और 700 रुपए का नकद पुरस्कार दिया गया। विजेताओं को सम्मानित करते हुए बीईओ कमलेश्वरी मेहता ने भोजनमाताओं से विद्यालय स्तर पर पौष्टिकता स्वच्छता,बच्चों के साथ उत्तम व्यवहार सहित विभिन्न व्यवस्थाओं पर बातचीत की। इस दौरान निर्णायक संजय सेमवाल, दलीप भाकुनी, शाहना बानो, विशन गिरी, किरण पिमोली, भगवत बिष्ट,एमडीएम ब्लक कोअर्डिनेटर पुष्कर अल्मिया आदि मौजूद थे।