स्वतंत्रता दिवस की तैयारी: हल्द्वानी बाजार में तिरंगे के रंग में सजी दुकानों की रौनक
हल्द्वानी। स्वतंत्रता दिवस नजदीक आते ही हल्द्वानी बाजार में जोर-शोर से तैयारियां शुरू हो गई हैं। इस बार बाजार में खासतौर पर लड़कियों के लिए तिरंगे रंग के क्लिप्स, हेयरबैंड्स, और गजरे की विशेष मांग देखी जा रही है। मीरा मार्ग स्थित ‘गणपति जयमाला स्टोर’ के मालिक हीरालाल साहू ने बताया कि उनके यहां भारतीय ध्वज, बैच, क्लिप्स, हेयरबैंड्स, दुपट्टे, गजरे, लड़ियां, और सलेस पट्टी जैसी चीजें उपलब्ध हैं, जो स्वतंत्रता दिवस के लिए लोग खूब खरीद रहे हैं। राजेश मोती धागे के मालिक वी.के. राठौर ने जानकारी दी कि उनके पास जो भी स्वतंत्रता दिवस से संबंधित सामान आता है, वह सभी ‘मेड इन इंडिया’ है। उनका कहना है कि स्वतंत्रता दिवस के लिए 95 प्रतिशत वस्तुएं भारत में ही निर्मित होती हैं। उनके पास तिरंगे रंग की रिबन, पेपर फ्लैग्स, और कपड़े के झंडे जैसी चीजें भी उपलब्ध हैं। बाजार में तिरंगे की धूम और स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों का जोश देखते ही बनता है। दुकानदारों को उम्मीद है कि इस साल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बाजार में खासा उत्साह रहेगा और बिक्री में भी अच्छी बढ़ोतरी होगी।