देहरादून से काठमांडू तक हवाई सेवा की तैयारी

Spread the love

देहरादून। उत्तराखंड सरकार देहरादून से काठमांडू तक हवाई सेवा शुरू करने जा रही है। उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण(यूकाडा)ने देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट से काठमांडू के त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बीच हवाई सेवा को टेंडर जारी किए थे। इस में दो कंपनियों ने रुचि दिखाई। यूकाडा के सीईओ सी.रविशंकर ने रविवार को देहरादून में इस संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि टेंडर इसी सप्ताह खोले जाने है, जिसके बाद किसी एक कंपनी का चयन किया जाएगा। अनुबंध के बाद कंपनी को 60दिन में सेवा शुरू करनी होगी। शुरुआत में कंपनी के साथ एक साल का अनुबंध होगा। इसे एक साल और बढ़ाया जा सकेगा। अनुबंध के अनुसार कंपनी 70 सीटर विमान से सेवाएं देगी। कंपनी को सप्ताह में आने- जाने की तीन उड़ानें भरनी होंगी। सीटें खाली रहने पर सरकार नियमानुसार कंपनी को नुकसान की भरपाई करेगी। यह सेवा के शुरू होने के बाद जौलीग्रांट हवाई अड्डे को, इंटरनेशनल एयरपोर्ट की मान्यता मिल जाएगी। रविशंकर ने बताया कि इसमें चुनाव आचार संहिता खत्म होने के बाद तेजी आएगी। जौलीग्रांट में कस्टम एंड इमिग्रेशन ऑफिस बनाया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *