डेंगू की रोकथाम को प्रशासन ने की तैयारी शुरू
– जिले के सभी तालाबों में गम्बूजिया मछली छोड़ी जाए : डीएम
देहरादून। डेंगू की रोकथाम के लिए प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। डीएम डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने शनिवार को विभिन्न कार्यालयों और प्रतिष्ठानों में फैली गंदगी, नालियों और टंकियों की साफ-सफाई करवाई। डीएम ने सिंचाई विभाग को निर्देश दिए कि जिले के सभी तालाबों में गम्बूजिया मछली छोड़ी जाय, ताकि मच्छरों के लार्वा का खात्मा हो सके। डीएम ने डेंगू के मच्छर को पनपने से रोकने के लिए नियमित साफ-सफाई, नालों, नालियों की सफाई, पानी की टंकियों की साफ-सफाई के लिए अधिकारी और कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कहा कि प्रत्येक शुक्रवार को प्राता 10 बजे से 11 बजे तक सभी शासकीय अधिष्ठानों में साफ-सफाई का अभियान चलाया जाए। इस दौरान उन्होंने अधिकारी और कर्मचारियों को स्वच्छता अपनाने, कार्यालय में स्थित वाशरूम की सफाई रखने, जलभराव वाले स्थानों से पानी की निकासी करने, पानी की टंकियों को ढक्कन बंद करने के साथ ही हाईपोक्लोराइट और फागिंग आदि कराए जाने को कहा। डीएम ने जिले में पिछले वर्ष सामने आये डेंगू के हॉट स्पॉट क्षेत्रों, टायरों की दुकान, वर्कशॉप, नर्सरी, होटल्स, शासकीय भवन, वेडिंग प्वाइंट, कन्स्ट्रक्शन्स साइट्स, गमलों, टूटे-फूटे टायरों-डब्बों, कूलर आदि की चेकिंग कर लोगों को रुके हुए पानी की सफाई करने के लिए जागरूक करने को कहा। उल्लंघन करने वाले संस्थान, फर्म और दुकानों पर कार्रवाई को कहा। अभियान में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों का सहयोग लेने को कहा।