यात्राकाल में डायर्वजन और वन-वे ट्रैफिक व्यवस्था की तैयारी

Spread the love

ऋषिकेश। चारधाम यात्रा के दौरान तीर्थ यात्रियों को जाम की समस्या से न जूझना पड़े, इसके लिए पुलिस-प्रशासन की ओर से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। डायर्वजन से लेकर वन-वे ट्रैफिक की व्यवस्था को लेकर कारगर प्लान बनाने पर मंथन शुरू कर दिया गया है। ऋषिकेश में ट्रैफिक का दबाव बढ़ने पर फिर से रायवाला स्थित नेपालीफार्म से भानियावाला-रानीपोखरी-ऋषिकेश डावर्जन प्लान को लागू भी किया जा सकता है। अप्रैल के अंत में चारधाम यात्रा का श्रीगणेश होना है, जिसमें पिछले यात्रा में 48 लाख के मुकाबले इस बार न सिर्फ अधिक तीर्थ यात्रियों के पहुंचने की संभावना है, बल्कि इसी बीच पर्यटक सीजन में भी लाखों लोगों के ऋषिकेश पहुंचने का दावा किया जा रहा है। हर साल तरह ऋषिकेश और आसपास के इलाकों में पैदा होने वाली ट्रैफिक की समस्या से निपटने के लिए पुलिस ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं। पुलिस वाहनों का अत्याधिक दबाव में जाम के हालात बनने पर नेपालीफार्म से डायवर्जन प्लान को लागू कर सकती है, जबकि मुनिकीरेती में भी वाहनों के आवागमन के दौरान वन-वे व्यवस्था हो सकती है, जिसमें हरिद्वार से वाहनों से सीधे पहाड़ जाने और पहाड़ के वाहनों के लक्ष्मणझूला थाना क्षेत्र से होते हुए बैराज से हरिद्वार भेजने की भी योजना है। हालांकि, फिलहाल ट्रैफिक प्लान को लेकर विचार-मंथन चल रहा है। जल्द ही पुलिस अधिकारियों की बैठक प्रस्तावित है, जिसमें ऋषिकेश में यात्राकाल और पर्यटक सीजन के लिए ट्रैफिक प्लान सार्वजनिक किया जा सकता है। सीओ संदीप नेगी ने बताया कि अभी कई बड़े सरकारी आयोजन चल रहे हैं, जिसके चलते ट्रैफिक पर प्लान को लेकर मंथन जरूर चल रहा है, मगर अगले कुछ दिनों में ट्रैफिक को लेकर बैठक प्रस्तावित है, जिसमें सुगम आवागमन के मद्देनजर महत्वपूर्ण फैसले लिए जा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *