लखनऊ-देहरादून रूट की वंदे भारत एक्स्प्रेस में 2 कोच बढ़ाने की तैयारी

Spread the love

-रेल यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी
नईदिल्ली,13 जनवरी से महाकुंभ का आगाज हो जाएगा. महाकुंभ के दौरान लाखों श्रद्धालु ट्रेन से यात्रा करेंगे. इसे देखते हुए रेलवे ने भी खास तैयारी कर ली है. महाकुंभ को देखते हुए रेलवे ने बड़ा फैसला किया है. लखनऊ-देहरादून वंदे भारत एक्सप्रेस में दो नए कोच लगाए जाएंगे.
दिसंबर महीने तक ट्रेन में एक्स्ट्रा दो कोच लग जाएंगे यानि कि लखनऊ-देहरादून वंदे भारत एक्सप्रेस में 8 की जगह 10 कोच हो जाएंगे. बता दें कि कुंभ का आयोजन 13 जनवरी से लेकर 26 फरवरी तक होगा. ट्रेन में अलग से दो कोच लगाने के बाद यात्री को आसानी से टिकट मिल जाएगी और उन्हें सफर में दिक्कत नहीं होगी. लखनऊ-देहरादून वंदे भारत एक्सप्रेस बरेली, मुरादाबाद और हरिद्वार में ठहराव होगा.
वंदे भारत ट्रेन की बात करें तो यह भारत की पहली सेमी हाई स्पीड ट्रेन है. इस ट्रेन का निर्माण भारत में हुआ है. इसलिए यह पूरी तरह से स्वदेशी है. यह ट्रेन 160-180 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चलती है. सबसे पहले 15 फरवरी, 2019 में पीएम नरेंद्र मोदी ने वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई थी. वंदे भारत को उन्नत तरीक से बनाया गया है, जो अन्य ट्रेनों के मुकाबले में 30 फीसदी तक बिजली बचाने में मदद करता है. देशभर में वंदे भारत ट्रेनों की संख्या बढ़ाई जा रही है.
महाकुंभ की बात करें तो इसका आयोजन इस साल प्रयागराज में होने जा रहा है. यह 12 साल में एक बार होता है. यहां लोग ना सिर्फ देश बल्कि विदेशों से भी आते हैं. महाकुंभ में योगी सरकार सभी राज्यों के राज्यपाल और मुख्यमंत्रियों को भी आमंत्रित किया जाएगा. इसे लेकर यूपी सरकार ने लगभग सभी तैयारी पूरी कर ली है. महाकुंभ की सुरक्षा बनाए रखने के लिए 20 विशेष ड्रोन तैनात किए जा रहे हैं. जिससे लोगों की हर गतिविधि पर ध्यान रखा जाएगा. यह ड्रोन 24 घंटे महाकुंभ की निगरानी करती रहेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *