पर्यावरण मित्र सहित वाहन चालकों की सेवा समाप्त करने की तैयारी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : नगर निगम ने 85 पर्यावरण मित्रों सहित तीन वाहन चालकों की सेवाएं समाप्त करने की तैयारी कर दी है। साथ ही 11 प्रभारी पर्यावरण पर्यवेक्षकों को उनके मूल पद पर वापस भेजा गया है।
शनिवार को नगर आयुक्त ने नगर निगम में तैनात 11 प्रभारी प्रर्यावरण पर्यवेक्षकों की कार्यों की समीक्षा की। जिसमें निर्णय लिया गया कि 11 प्रभारी पर्यावरण पर्यवेक्षकों को वापस उनके मूल पद पर भेजा जाएगा। नगर निगम में पर्यावरण पर्यवेक्षकों के रिक्त पद में प्रभारी पर्यावरण पर्यवेक्षकों की तैनाती हेतु नियमित पर्यावरण मित्रों की वरिष्ठता सूची, कार्यकुशलता के आधार पर तैयार की जाएगी। सफाई निरीक्षक सुनील कुमार द्वारा दी गई 85 पर्यावरण मित्रों की सेवा समाप्त किए जाने संबंधी आख्या पर भी चर्चा की गई। तय किया गया कि अभिनंदन फैसिलिटी को पत्र लिख 85 पर्यावरण मित्रों के स्थान पर नए पर्यावरण मित्र रखने को कहा जाएगा। यह भी तय हुआ कि नए पर्यावरण मित्रों के आने तक पूर्व में तैनात 85 पर्यावरण मित्र सेवा में बने रहेंगे। बैठक में नगर आयुक्त ने सफाई निरीक्षक सुनील कुमार से समय से पूर्व पार्किंग में वाहन खड़े करने वाले तीन वाहन चालकों की सेवा समाप्ति के लिए आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। साथ ही स्वास्थ्य लिपिक किशन को नगर निगम में कार्यरत नियमित पर्यावरण मित्रों की वरिष्ठता सूची तैयार करने के निर्देश दिए गए।