सीएम के प्रस्तावित दौरे की तैयारियां शुरू
कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करें अफसर
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने एनआईसी कक्ष में जनपद में मुख्यमंत्री के प्रस्तावित भ्रमण व परिसंपत्ति को लेकर बैठक ली। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को मुख्यमंत्री के भ्रमण हेतु आवश्यक तैयारियां जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिये हैं।
जिलाधिकारी ने जनपद में मुख्यमंत्री के प्रस्तावित भ्रमण को लेकर संबंधित अधिकारियों को कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने के निर्देश दिये। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को मुख्यमंत्री के आगमन हेतु समन्वय स्थापित करते हुए कार्य करने को कहा। इसके अलावा जिलाधिकारी ने भूमि/परिसंपत्तियों के अतिक्रमण को तत्काल रोके जाने एवं हटाए जाने के संबंध समस्त विभागीय अधिकारियों से अभी तक हुई कार्यवाही की जानकारी ली। उन्होंने कम प्रगति वाले विभागों के अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि 2 दिन के भीतर अपने-अपने विभागीय भूमि पर हुए अतिक्रमण की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करें। विभिन्न विभागों का अभी तक 6704 परिसंपत्ति डाटा पोर्टल पर अपलोड कर लिया गया है। बैठक में डीएफओ स्वन्पिल अनिरुद्ध, जिला विकास अधिकारी मनविन्दर कौर, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी राम सलोने, मुख्य कृषि अधिकारी अश्विन गौतम, जिला पर्यटन अधिकारी प्रकाश खत्री, जिला उद्यान अधिकारी राजेश तिवारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी विनोद उनियाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।