जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : जिले के सतपुली में मुख्यमंत्री के 19 दिसंबर को प्रस्तावित भ्रमण को लेकर पौड़ी के जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने वीसी के माध्यम से अफसरों के साथ बैठक की। डीएम ने पुलिस अफसरों को इस संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। वहीं कार्यक्रम स्थल पर टेंट से लेकर बैरिकेडिंग और अन्य तमाम तैयारियों को भी समय पर पूरा करने के लिए संबंधित विभागाध्यक्षों को निर्देश दिए गए।