चमोली : प्रतिवर्ष जनप्रतिनिधियों के सहयोग से जीआईसी मैदान में होने वाले कृषि, उद्यान एवं पर्यटन विकास मेले की तैयारी बैठक प्रमुख दुर्गा रावत की अध्यक्षता में संपन्न हुयी। बैठक के दौरान मौजूद जनप्रतिनिधयों एवं सामाजिक संगठनों ने मेले को चार से आठ नबंवर तक संचालित करने पर सहमति जताई। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में बैठक में मौजूद विधायक अनिल नौटियाल ने मेले को सभी प्रकार का सहयोग देने की घोषणा की। इस अवसर पर लक्की ड्रा का प्रथम पुरस्कार एल्टो के 10, दूसरा पुरस्कार स्कूटी पुरस्कार तीसरा पुरस्कार पावर ट्रेलर, चौथा लैपटॉप व पांचवां पुरस्कार वाशिंग मशीन देने पर भी सहमति बनी। कार्यक्रम संचालक दिनेश गौड़ ने बताया कि शीघ्र ही अगली बैठक कर मेले के सफल संचालन के लिए विभिन्न समितियों का गठन किया जायेगा। इस मौके पर बीडीओ पवन कंडारी, ज्येष्ठ प्रमुख लीला जोशी, महावीर रावत, हुकम सिंह, कुलदीप रावत, जगमोहन, जिपं जगदीश सिंह, वीरेन्द्र टम्टा, हीरा फनियाल, मीना देवी थे। (एजेंसी)