भव्य महामहोत्सव 15 अक्टूबर से, तैयारियां शुरू
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : मां भुवनेश्वरी सिद्धपीठ सितोनस्यूं में 15 से 24 अक्तूबर तक भव्य महामहोत्सव का आयोजन किया जाएगा। मंदिर समिति ने महामहोत्सव की तैयारियां शुरू कर दी है। महामहोत्सव में ढोलसागर प्रतियोगिता आकर्षण का केंद्र रहेगी।
भुवनेश्वरी स्थानीय समिति छैजुला द्वारा सचिव संजय जुयाल व अध्यक्ष नवीन जुयाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में संयोजक अनसूया प्रसाद सुंद्रियाल ने बताया कि महामहोत्सव में श्रीमद्भागवत, देवीभागवत व शिवमहापुराण के साथ, रामचरित मानस, रूद्राभिषेक शतचण्डी महायज्ञ आदि धार्मिक व अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिसमें मंडलियों द्वारा भजन, मांगल गीत थड्या चौंफला आदि कार्यक्रम किए जाएंगे। साथ ही स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा भी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति व बृहद ढोलसागर प्रतियोगिता भी आयोजित होगी। मंदिर का बदरीनाथ के तर्ज पर पुष्प श्रृंगार से भव्यरूप सजाने के लिए प्रबन्ध समिति और सहयोगी समितियां प्रयासरत हैं। बैठक में कोषाध्यक्ष गोविंद सिंह, बीरबल सिंह, कुलदीप, अनूप कुकरेती, नवीन ममगांई, ईशान, कमलदीप, आशीष, नीरज आदि मौजूद रहे।