जखोली में होने वाले मेले की तैयारियां शुरू
रुद्रप्रयाग। विकासखंड जखोली में आयोजित होने वाले पांच दिवसीय षि एवं औद्योगिक विकास मेले की तैयारियां शुरू हो गयी हैं। मेले को लेकर पूर्व में क्षेत्र पंचायत प्रमुख प्रदीप थपलियाल की अध्यक्षता में जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों की ब्लाक सभागार में बैठक आयोजित की गयी,जिसमें 2 से 6 नवम्बर तक आयोजित होने वाले षि मेले के भव्य आयोजन को लेकर ब्लाक प्रांगण में टेंट व दुकानें लगना शुरू हो गयी हैं। सोमवार को ब्लाक प्रमुख व मेला संयोजक प्रदीप थपलियाल ने मेला स्थल का निरीक्षण कर बेहतर तरीके से व्यवस्थाएं रखने के निर्देश दिए। ब्लाक प्रमुख प्रदीप थपलियाल ने कहा कि मेले में पहले दिन ब्लाक परिसर में नवनिर्मित ब्लाक सभागार व प्रमुख कार्यालय का उद्घाटन व लोकार्पण किया जायेगा। वहीं मेले के दौरान 5 नवंबर को ब्लाक परिसर में संविधान निर्माता ड़ भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा। इसके अलावा सभी विभागीय अधिकारी अपने अपने विभाग के स्टाल लगाकर लोगों को विभागीय योजनाओं की जानकारियां भी मेले के दौरान देंगे,ताकि अधिकाधिक लोगों को योजनाओं की जानकारी प्राप्त हो व लोग इनका लाभ ले सकें। उन्होंने कहा कि मेले हमारी संस्ति की पहचान हैं,जिसके माध्यम से आपसी मेलजोल एवं भाईचारे को बढ़ावा मिलेगा। वहीं दूसरी ओर सरकारी योजनाओं की जानकारी एक ही स्थान पर आम लोगों को उपलब्ध होगी। ब्लाक प्रमुख प्रदीप थपलियाल ने व्यापार संघ जखोली से भी मेले में सहयोग देने की अपील की है। इस अवसर पर उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों से मेले को भव्य एवं आकर्षक बनाने के निर्देश दिए हैं। मेले का मुख्य आकर्षण सांस्तिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे,जिसके लिए महिला मंगल दलों,युवक मंगल दलों के साथ ही स्थानीय कलाकारों व लोकगायकों के द्वारा अपने प्रस्तुतियां दी जाएगी। इस अवसर पर मेला समिति के पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।