केदारनाथ यात्रा के लिए सवा दो महीने शेष, तैयारियां शुरू
रुद्रप्रयाग। इस साल की भगवान केदारनाथ धाम की यात्रा शुरू होने में अब करीब सवा दो महीने का समय शेष रह गया है। ऐसे में प्रशासन की तैयारियां शुरू हो गई हैं। वहीं बदरी-केदार मंदिर समिति भी तैयारियों में जुट गई है। महाशिवरात्रि के पर्व पर ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में केदारनाथ के कपाट खुलने का दिन घोषित किया जाएगा। बताते चलें कि भगवान बदरीनाथ के कपाट खुलने का दिन नरेंद्रनगर में बसंत पंचमी को घोषित कर दिया गया है। 12 मई को बदरीनाथ के कपाट खोले जाएंगे जबकि इससे पहले भगवान केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की भी परम्परा है। इस लिहाज से अंदाजा लगाया जा रहा है कि केदारनाथ धाम के कपाट भी मई माह के दूसरे सप्ताह में खुलने की उम्मीद है। हालांकि महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में वेदपाठी, हक-हकूकधारी, जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारी कर्मचारियों की मौजूद्गी में केदारनाथ धाम के कपाट खुलने का दिन घोषित किया जाएगा। इधर, केदारनाथ यात्रा को लेकर प्रशासन के साथ ही बदरी-केदार मंदिर समिति की तैयारियां शुरू हो गई है। जिलाधिकारी द्वारा दो बार गौरीकुंड तक का निरीक्षण किया जा चुका है जबकि बदरी-केदार मंदिर समिति केदारनाथ यात्रा के लिए होम वर्क में जुट गई है। बदरी-केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने बताया कि महाशिवरात्रि के पर्व पर ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में केदारनाथ के कपाट खुलने का दिन घोषित होगा। इस पवित्र मौके के लिए सभी तैयारियां कर ली गई हैं। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही समिति ने केदारनाथ यात्रा की तैयारियां भी शुरू कर दी है।