रुद्रप्रयाग : ब्लाक मुख्यालय जखोली में आगामी 25 अक्तूबर से होने वाले पांच दिवसीय कृषि औद्योगिक एवं पर्यटन विकास मेले को लेकर मेला समिति की तैयरियां अंतिम चरण में है। मेले में जहां विभिन्न स्कूली बच्चे एवं स्थानीय महिला मंगल दल सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां देगे। प्रतिदिन लोक गायकों की प्रस्तुतियां आकषर्ण का केंद्र रहेंगी। हर साल की तरह इस बार भी 25 से 29 अक्तूबर तक ब्लॉक मुख्यालय परिसर में मेले का आयोजन किया जाएगा। पांच दिवसीयमेले में विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी एवं स्वयं सहायता समूहों सहित क्षेत्र के प्रगतिशील किसान प्रदर्शिनी एवं स्टालों के माध्यम से लोगों को जानकारी देंगे। 25 अक्तूबर को विधायक भरत सिंह चौधरी जखोली मेले का शुभारंभ करेंगे। पहले दिन महिला मंगल दलों की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी जाएंगी। साथ ही विभिन्न विभागों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। 26 अक्तूबर को केदारनाथ विधायक आशा नौटियाल मेले में अतिथि होंगी। इस दिन विभिन्न विद्यालयों की छात्र छात्राओं की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति एवं जय केदार कला मंच की ओर से द्रौपदा की लाज कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जाएगी। 27 अक्तूबर को पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत मेले में अतिथि होंगे। इस मौके पर लोक गायक विक्रम कप्रवान, अजय नौटियाल, जगदम्बा भकतवाण, रेशमा भटट, रेखा जोशी सहित कई लोक कलाकारों ओर से अपने कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी जाएंगी। 28 अक्तूबर को पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत मेले में अतिथि होंगे। चौथे दिन लोक गायक प्रीतम भरतवाण एवं सूरज डंगवाल म्यूजिक ग्रुप की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां देंगे। 29 अक्तूबर को मेले के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि जनपद प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा प्रतिभाग करेंगे। इस मौके पर लोक गायक रोहित चौहान, संगीता ढौडियाल, सूरज डंगवाल म्यूजिक ग्रुप की ओर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी जाएंगी। साथ ही ग्राम पंचायत अधिकारियों का सम्मान किया जाएगा। क्षेत्र पंचायत प्रमुख विनीता चमोली ने बताया कि पांच दिवसीय कृषि औद्योगिक एवं पर्यटन विकास मेले का भव्य आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने जनपद की जनता से अधिक से अधिक मेले में पहुंचकर आनंद लेने का आह्वान किया है। (एजेंसी)