लोकसभा चुनाव की तैयारियां तेज, नोडल अधिकारी तैनात
बागेश्वर। विधानसभा उप निर्वाचन एवं लोकसभा सामान्य निर्वाचन के लिए जिले में तैयारी तेज हो गई है। इसके लिए नोडल अधिकारियों की तैनाती की गई है। तहसील सभागार में आयोजित बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी, जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने सभी नोडल अधिकारियों को सौपे गए दायित्वों का सही से निर्वहन करने के निर्देश दिए। साथ ही विभागों को भी जिम्मेदारी दी गई है।
पाल ने मुख्य विकास अधिकारी को निर्वाचन का नोडल अधिकारी बनाया। संपूर्ण निर्वाचन व्यवस्थाओं का नियमित पर्यवेक्षण एवं अनुश्रवण के साथ ही मतदान एवं मतगणना कार्मिकों की नियुक्ति के निर्देश दिए। कार्मिकों का डाटाबेस, माइक्रोआब्जर्वर, जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट की नियुक्ति करेंगे। मुख्य शिक्षा अधिकारी मतदान, मतगणना कार्मिकों को प्रशिक्षण के नोडल अधिकारी होंगे। प्राचार्य पलीटैक्निक गरुड़ नोडल अधिकारी ईवीएम, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी नोडल अधिकारी परिवहन एवं जीपीएस ट्रेकिंग, जिला कार्यक्रम अधिकारी निर्वाचन लेखन सामाग्री, प्रपत्र मुद्रण, लिफापा पैकिंग आदि व्यवस्थाओं के नोडल अधिकारी होंगे। परियोजना निदेशक डीआरडीए आदर्श आचार संहिता, वरिष्ठ कोषाधिकारी निर्वाचन व्यय, उपजिलाधिकारी गरुड़ सामान्य मतपत्रध्डाक मतपत्र व्यवस्था, सूचना अधिकारी एमसीएमसी, मुख्य विकास अधिकारी स्वीप, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी हेल्पलाइन एवं शिकायत प्रकोष्ठ तथा सूचना टैक्नोलजी, उद्यान अधिकारी कंट्रोल रूम व्यवस्था तथा निर्वाचन संबंधी दैनिक सूचनाओं का प्रेषण, अर्थ एवं संख्याधिकारी डाटा मैनेजमेंट एवं कम्युनिकेशन प्लांन तथा अधिशासी अभियंता ग्रामीण निर्माण विभाग टैंड, फर्नीचर व वैरीकेटिंग व्यवस्थाओं के नोडल अधिकारी होंगे। इसी तरह अधिशासी अभियंता पेयजल निगम नोडल अधिकारी प्रेक्षक, खान-पाान व्यवस्था एवं ईधन के लिए जिला पूर्ति अधिकारी, विद्युत व्यस्था अधिशासी अभियंता विद्युत, संचार के लिए जेटीओ बीएसएनएल, पेयजल व्यवस्था अधिशासी अभियंता जल संस्थान, प्रर्वतन नोडल आबकारी अधिकारी, वैबकास्टिंग मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, दिव्यांग मतदाताओं की व्यवस्था के लिए समाज कल्याण अधिकारी नोडल अधिकारी होंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी नोडल अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे निर्वाचन संबंधी कार्यो को नियत कलैंडर के अनुसार समय से संपादित करना सुनिश्चित करेंगे तथा कार्रवाई से निर्वाचन कार्यालय को अवगत कराना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने निर्देश दिए कि आरओ अपने बूथों को स्वंय निरीक्षण करते हुए पानी, विद्युत, रैंप आदि व्यवस्थायें सुनिश्चित करें।
बैठक में अपर जिलाधिकारी सीएस इमलाल, मुख्य विकास अधिकारी आरसी तिवारी, उपजिलाधिकारी हरगिरि, मोनिका, परियोजना निदेशक शिल्पी पंत, जिला विकास अधिकारी संगीता आर्या, मुख्य शिक्षा अधिकारी जीएस सौन, जिला पूर्ति अधिकारी मनोज बर्मन, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी पंकज श्रीवास्तव, ईई जल संस्थान सीएस देवड़ी आदि मौजूद रहे।