राशन कार्ड बनाने की तैयारियां तेज
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : ई-श्रम पोर्टल में पंजीकृत प्रवासी मजदूरों और श्रमिकों के राशन कार्ड बनाए जाने को लेकर पूर्ति विभाग ने तैयारियां तेज कर दी है। जिला पूर्ति अधिकारी अरुण कुमार वर्मा ने बताया कि ई-श्रम पोर्टल के तहत पंजीकृत प्रवासी मजदूर, श्रमिकों के राशन कार्ड बनाए जा रहे हैं। जिले में ई-श्रम पोर्टल के तहत पंजीकृत ऐसे प्रवासी मजदूरों और श्रमिक जिनके पास वर्तमान समय में किसी भी योजना का राशन कार्ड नहीं है, वे संबंधित क्षेत्र के क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी, पूर्ति निरीक्षक, ग्राम पंचायत अधिकारी कार्यालय से संपर्क कर अपने राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं।