जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : नगर निकाय चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी है। निकायों में मेयर, अध्यक्ष, पार्षद, सभासद पद के 27 से 30 दिसंबर तक नामांकन होंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी अफसरों को राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुरूप कार्य करने के निर्देश दिए है।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीएम डा. आशीष चौहान ने बताया कि नगर निगम कोटद्वार के लिए तहसील कार्यालय कोटद्वार व नगर निगम श्रीनगर के लिए तहसील श्रीनगर में ही नामांकन होंगे। नगर निगम कोटद्वार की मतगणना पीतांबर दत्त बर्थवाल पीजी कालेज कोटद्वार में होगी, जबकि नगर निगम श्रीनगर की मतगणना श्रीनगर तहसील कार्यालय में होगी। इसके साथ ही नगर पालिका परिषद पौड़ी के लिए तहसील कार्यालय पौड़ी में नामांकन होंगे, जबकि मतगणना राइंका पौड़ी सभागार में होगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि दुगडडा नगर पालिका के लिए नामांकन तहसील कार्यालय कोटद्वार में व मतगणना पीतांबर दत्त बर्थवाल पीजी कालेज कोटद्वार में होगी। नगर पंचायत स्वर्गाश्रम जौंक के लिए राइंका लक्ष्मणझूला में नामांकन व राइंका लक्ष्मणझूला में मतगणना होगी। नगर पंचायत सतपुली के लिए तहसील सतपुली में नामांकन व राइंका सतपुली में मतगणना, नगर पंचायत थलीसैंण के लिए तहसील थलीसैंण में नामांकन व तहसील में ही मतगणना की जाएगी।