नंदा देवी महोत्सव की तैयारियां पूरी, 28 अगस्त को मुख्यमंत्री करेंगे उद्घाटन

Spread the love

अल्मोड़ा। नंदा देवी महोत्सव की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। रविवार को नंदा देवी प्रांगण में आयोजित पत्रकार वार्ता में आयोजन समिति ने मेले की रूपरेखा साझा की। मेले की शुरुआत 27 अगस्त को मेहंदी प्रतियोगिता से होगी, जबकि 28 अगस्त को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी महोत्सव का विधिवत उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री और सांसद अजय टम्टा तथा क्षेत्र के विधायक भी मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर निगम के मेयर अजय वर्मा करेंगे। आयोजन समिति के अध्यक्ष मनोज वर्मा और सचिव मनोज सनवाल ने बताया कि इस बार महोत्सव को भव्य और ऐतिहासिक स्वरूप देने के लिए नगर निगम, पार्षदों, नगर व्यापार मंडल और स्थानीय संस्थाओं का विशेष सहयोग मिल रहा है। नगर के प्रमुख मंदिरों मुरली मनोहर और मल्ला महल में परंपरागत ढंग से धार्मिक अनुष्ठान आयोजित होंगे, जबकि नंदा देवी प्रांगण के साथ-साथ एडम्स गर्ल्स इंटर कॉलेज के मैदान में भी सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रम होंगे। इस पहल से अधिक संख्या में श्रद्धालुओं और दर्शकों को मेले का आनंद लेने का अवसर मिलेगा। मुख्य संयोजक अर्जुन सिंह बिष्ट ने कहा कि नंदा देवी महोत्सव केवल धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि अल्मोड़ा की सांस्कृतिक पहचान और सामाजिक एकता का प्रतीक है। उन्होंने बताया कि इस बार स्थानीय कलाकारों, महिला समूहों और आसपास के क्षेत्रों से आने वाले प्रतिभागियों को मंच प्रदान कर उनकी प्रतिभा को प्रोत्साहन दिया जाएगा। जारी कार्यक्रम के अनुसार, 29 अगस्त को खाम को निमंत्रण, 30 अगस्त को खाम लाने और 31 अगस्त को प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन होगा। महोत्सव के दौरान विभिन्न सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रमों में कुमाऊं की समृद्ध परंपराओं और लोक संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी। पत्रकार वार्ता के दौरान मेले का आधिकारिक पोस्टर भी जारी किया गया। सचिव मनोज सनवाल ने बताया कि तैयारियां अंतिम चरण में हैं और नगर निगम सहित सभी विभागों का पूरा सहयोग मिल रहा है। सफाई, पेयजल और विद्युत आपूर्ति की विशेष व्यवस्थाएं की जा रही हैं ताकि श्रद्धालुओं और दर्शकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। इस अवसर पर मुख्य संयोजक मेला पार्षद अर्जुन बिष्ट, मुख्य सांस्कृतिक संयोजक तारा जोशी, रवि गोयल, डॉ. निर्मल जोशी, हरीश बिष्ट, पार्षद अमित साह मोनू, अमरनाथ नेगी, राजेश पालनी, चंद्र प्रकाश वर्मा, नरेन्द्र वर्मा, महेन्द्र बिष्ट, राजकुमार बिष्ट, दीप लाल साह, नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष अजय वर्मा, उपाध्यक्ष दीपक जोशी, पार्षद अभिषेक जोशी, संजय जोशी, इंदर मोहन सिंह भंडारी, कुलदीप मेर समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। आयोजन समिति ने स्पष्ट किया कि महोत्सव पूरी तरह सांस्कृतिक और धार्मिक स्वरूप में आयोजित होगा और इसमें किसी भी प्रकार का राजनीतिकरण नहीं किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *