जयन्त प्रतिनिधि।
चमोली : बुधवार को मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अभिषेक त्रिपाठी की अध्यक्षता में निबंधक, सहकारी समितियों की बैठक आपदा प्रबंधन सभागार में आयोजित की गई। बैठक में आगामी सहकारिता मेलों के सफल आयोजन हेतु एसओपी (मानक संचालन प्रक्रिया) के संबंध में विस्तृत निर्देश प्रसारित किए गए।
संयुक्त राष्ट्र महासंघ द्वारा वर्ष 2025 को अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष घोषित किया गया है, जिसकी थीम “कोआपरेटिव बिल्ड बेटर वल्र्ड ” निर्धारित की गई है। इसी क्रम में जनपद चमोली में 24 नवम्बर से 30 नवम्बर, 2025 तक “सहकारिता से पर्यावरण संरक्षण, ईको-टूरिज्म एवं वन सहकारिता” विषय पर आधारित सात दिवसीय सहकारिता मेले का आयोजन किया जाएगा। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि यह मेला सहकारिता की मूल भावना को स्थानीय स्तर पर मूर्त रूप देने के साथ-साथ राज्य की अर्थव्यवस्था में सहकारिता विभाग के योगदान को रेखांकित करेगा। साथ ही, यह मेला विभिन्न सहकारी एवं अनुसांगिक संस्थाओं को एक साझा मंच प्रदान कर उनके समन्वय और सहभागिता को बढ़ाने में सहायक सिद्ध होगा। बैठक में परियोजना निदेशक आनंद सिंह भाकुनी, जिला विकास अधिकारी केके पंत, मुख्य चिकित्साधिकारी अभिषेक गुप्ता, सहायक निबंधक सहकारिता बीएस राणा, उद्योग महाप्रबंधक अंजलि रमन, सीवीओ अशीम देब सहित संबंधित विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।