जयन्त प्रतिनिधि।
थलीसैंण : राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय थलीसैंण में छात्र संघ चुनाव की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। शनिवार को महाविद्यालय में मतदान होगा। मतदान और मतगणना को लेकर पुलिस प्रशासन ने भी तैयारी कर ली है।
शुक्रवार को महाविद्यालय में चुनाव मतदान एवं मतगणना प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य चुनाव प्रक्रिया को पारदर्शी, व्यवस्थित और निष्पक्ष बनाना है। इस दौरान कार्मिकों को मतदान की सम्पूर्ण प्रक्रिया जैसे मतपत्र जारी करना, बैलेट बॉक्स में पर्ची डालना, गिनती की प्रक्रिया और परिणाम घोषित करना आदि के बारे में विस्तार से बताया गया। पीठासीन अधिकारी डॉ. बचन सिंह, मतदान अधिकारी डॉ. अजय कुमार, धर्मेन्द्र सिंह, अंजू नेगी, मतदान सहायक धर्म सिंह एवं अनिल ध्यानी को चुनाव सम्बन्धी सामग्री एवं मतपत्र से सम्बंधित जानकारी दी गई। इस मौके पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. योगेन्द्र चन्द्र सिंह, चुनाव प्रभारी डॉ. विकास प्रताप सिंह, सह प्रभारी डॉ. छाया सिंह एवं डॉ. विवेक रावत आदि मौजूद रहे।