– मतदान , मतगणना और चुनाव परिणाम भी आज ही घोषित किए जाएंगे
विकासनगर। पछुवादून के तीन महाविद्यालयों में छात्र संघ चुनाव की तैयारियां पूरी कर दी गई हैं। आज (शनिवार को) सुबह आठ बजे से मतदान होगा। मतदान के बाद मतगणना और चुनाव परिणाम भी आज ही घोषित किए जाएंगे। जिसके बाद सभी विजयी प्रत्याशियों को शपथ दिलाई जाएगी। चकराता महाविद्यालय में सभी पदाधिकारियों को निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है, लिहाजा शनिवार को शपथ ग्रहण कराया जाएगा। अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, संयुक्त सचिव, कोषाध्यक्ष और यूआर पद के लिए चुनाव होंगे। शनिवार को पीजी कॉलेज डाकपत्थर, डिग्री कॉलेज सुद्धोवाला और डिग्री कॉलेज त्यूणी में महाविद्यालय प्रशासन छात्र संघ चुनाव की तैयारियां पुख्ता करने में जुटा रहा। डाकपत्थर कॉलेज में वोट डालने के लिए कुल 1756 छात्र-छात्राओं के लिए छह बूथ बनाए गए हैं। प्रत्येक बूथ पर पांच निर्वाचन कर्मी तैनात किए जाएंगे। मतगणना के लिए तीन टेबल लगाई गई हैं, जिनमें से प्रत्येक टेबल पर एक मुख्य संगणक समेत कुल पांच मतगणना कर्मी तैनात किए जाएंगे। सुद्धोवाला में तीन और त्यूणी डिग्री कॉलेज में एक पोलिंग बूथ बनाया गया है। डाकपत्थर के चुनाव प्रभारी डॉ. अरविंद अवस्थी, सुद्धोवाला के चुनाव प्रभारी डॉ. कुलदीप रावत ने बताया कि महाविद्यालय में शनिवार को मतदान, मतगणना होगी। मतगणना की समाप्ति के बाद विजयी प्रत्याशियों की घोषणा, शपथ ग्रहण होगा। देर शाम को बैठक में चुनाव कराने के लिए गठित विभिन्न समितियों से संबंधित कार्यों पर चर्चा हुई।
बिना परिचय पत्र नहीं दे सकेंगे मतदान: छात्र संघ चुनाव में सिर्फ कॉलेज के परिचय पत्र वाले छात्र ही मतदान कर पाएंगे। मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. अरविंद अवस्थी ने बताया कि जिन छात्र-छात्राओं के पास परिचय पत्र नहीं होंगे उन्हें कॉलेज के अंदर आने नही दिया जाएगा। मतदान प्रात: आठ बजे से दोपहर एक बजे तक चलेगा।
सुरक्षा के लिए तैनात रहेगा पुलिस: बल डाकपत्थर पीजी कॉलेज में छात्र संघ चुनाव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिए भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात रहेगा। विकासनगर कोतवाली के साथ ही कालसी, सहसपुर, सेलाकुई से भी फोर्स बुलाई गई है। छात्रों के लिए भी कॉलेज रोड पर बैरिकेडिंग लगाई जाएगी वहां से आगे मतदाता छात्र ही जा सकेंगे। झूलापुल से आने वाले छात्रों के लिए ढाल के समीप भी बैरिकेडिंग लगाई गई है।