श्रीनगर गढ़वाल : गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय ने छात्रसंघ चुनाव 2025-26 की तैयारियां शुरू कर दी हैं। छात्र संघ चुनाव को शांतिपूर्ण सम्पन्न करवाने को लेकर विवि प्रशासन ने भूगर्भ विज्ञान विभाग के प्रो. एचसी नैनवाल को मुख्य चुनाव अधिकारी नियुक्त किया है। चुनाव संचालन में सहयोग के लिए पांच पदेन अधिकारियों को भी समिति में शामिल किया गया है। मुख्य चुनाव अधिकारी को आवश्यकतानुसार अन्य समितियों के गठन का अधिकार भी दिया गया है। शीघ्र ही चुनाव की रूपरेखा और तिथियों की घोषणा होगी। (एजेंसी)