…अब बंद रूटों पर जीएमओयू बस संचालन की तैयारी
रविवार से गढ़वाल क्षेत्र के छह रूटों पर संचालित होगी जीएमओयू बस
कोरोना संक्रमण के बाद से बंद पड़े रूटों को खोलने की तैयारी कर रहा जीएमओयू
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। कोरोना संक्रमण के बाद से बंद पड़े रूटों पर गढ़वाल मोटर ओनर्स यूनियन लिमिटेड की बसें दोबारा संचालित करने की तैयारी की जा रही है। रविवार से कोटद्वार से गढ़वाल के छह रूटों पर बसों का संचालन किया जाएगा। बस संचालन से पर्वतीय क्षेत्रों के यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी।
गढ़वाल मोटर ओनर्स यूनियन लिमिटेड को गढ़वाल क्षेत्र की लाइफ लाइन कहा जाता है। कोटद्वार से गढ़वाल क्षेत्र के दूरस्थ क्षेत्रों में लिमिटेड की बसों का संचालन किया जाता है, लेकिन कोरोना संक्रमण को लेकर लगाए गए लॉकडाउन के बाद कई रूटों पर बसों का संचालन बंद हो गया था। ऐसे में अब स्थिति सामान्य होने के बाद गढ़वाल मोटर ओनर्स यूनियन लिमिटेड सभी रूटों को खोलने की तैयारी कर रहा है। गढ़वाल मोटर ओनर्स यूनियन लिमिटेड के अध्यक्ष जीत सिंह पटवाल ने बताया कि ग्रामीण लगातार बंद पड़े रूटों पर बसों के संचालन की मांग उठा रहे थे। ऐसे में अब जीएमओयू ने धीरे-धीरे रूटों को दोबारा खोलना शुरू कर दिया है। बताया कि रविवार को कोटद्वार से छह रूटों पर बसों का संचालन होगा। योजना के तहत कोटद्वार से सुबह साढ़े पांच बजे बीरोंखाल, सुबह आठ बजे धुमाकोट, साढे आठ बजे त्रिपालीसैंण, साढ़े नौ बजे सैंधार, साढ़े दस बजे दिऊसा और दोपहर डेढ बजे रिखणीखाल- कल्वाडी-कोटनाली के लिए बसों का संचालन होगा। कहा कि यात्रियों की संख्या को देखते हुए अन्य रूटों को भी खोला जाएगा।