अनुष्ठान की तैयारियां तेज, कीर्तन मंडली तीस तक करें पंजीकरण
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : श्री सिद्धबली बाबा वार्षिक अनुष्ठान की तैयारियां तेज होने लगी है। मेले के प्रथम दिन निकलने वाली शोभायात्रा में प्रतिभाग करने वाली कीर्तन मंडलियों के पंजीकरण की अतिम तिथि तीस नवंबर निर्धारित की गई है।
सोमवार को समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें निर्णय लिया गया कि इस वर्ष कीर्तन मंडलियों की झांकियों का शुभारंभ ग्रास्टनगंज स्थित मैदान से किया जाएगा। सभी कीर्तन मंडलियों को मेले के प्रथम दिन छह दिसंबर को दोपहर दो बजे तक ग्रास्टनगंज में एकत्रित होना होगा। यहां से बाजार तक झांकियां श्री सिद्धबली बाबा के डोले के पीछे चलेंगी। कीर्तन मंडलियों की व्यवस्था विजयानंद पोखरियाल, सुनील बहुगुणा, विश्व हिंदू परिषद के सचिन नेगी, मनोज शाह संभालेंगे।