चमोली(। चमोली जिले के पोखरी विकासखंड के चमेठी स्थित मां चंडिका राजराजेश्वरी मंदिर के फर्श निर्माण, पूजा-पाठ और प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियों को लेकर रविवार को ग्राम पंचायत सिनाऊं में ग्रामीणों की बैठक आयोजित हुई। बैठक में ब्रह्मगुरु दीपक कुंवर और मंदिर समिति के अध्यक्ष बीरेंद्र राणा मुख्य रूप से मौजूद रहे। बैठक में ब्रह्मगुरु दीपक कुँवर ने बताया कि मां चंडिका राजराजेश्वरी का मायका सिनाऊं में स्थित है। इसलिए फर्श निर्माण पूर्ण होने के बाद प्रथम पूजा, फर्श की प्राण प्रतिष्ठा और माता का श्रृंगार इसी गांव में विधि-विधान के साथ किया जाएगा। ग्रामीणों ने इस निर्णय का सर्वसम्मति से समर्थन किया और आयोजन को सफल बनाने का संकल्प लिया। मंदिर समिति के अध्यक्ष बीरेंद्र राणा ने कहा कि फर्श निर्माण से लेकर पूजा-पाठ और बनियाथ तक का समस्त कार्य ग्रामीणों के आपसी सहयोग से पूरा किया जाएगा। उन्होंने विश्वास जताया कि मां चंडिका के आशीर्वाद से सभी कार्य सफलतापूर्वक संपन्न होंगे। ग्राम प्रधान संतोषी देवी ने कहा कि ग्रामवासी पूरे मनोयोग से फर्श निर्माण और पूजा-पाठ में सहयोग देंगे। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष कुंवर चौधरी, तेजपाल रावत, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत, संदीप पंत, हरिश खाली सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।