चमोली : नगर पालिका परिषद कर्णप्रयाग की ओर से आयोजित होने वाले बैसाखी मेले की तैयारियां शुरू हो गई हैं। बुधवार को पालिकाध्यक्ष गणेश शाह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सभाषदों, पालिका के अधिकारियों व कर्मचारियों ने मेले को भव्य बनाने पर चर्चा की। निर्णय लिया गया कि 13 से 15 अप्रैल तक तीन दिवसीय बैसाखी मेला आयोजन किया जाएगा। जिसमें सांस्कृतिक कलाकारों के साथ स्कूली बच्चों की ओर से रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी। अधिशासी अधिकारी ने विगत वर्ष की देनदारी का विवरण प्रस्तुत किया। निर्णय हुआ कि सर्वप्रथम पुरानी देनदारी को समाप्त किया जाये ताकि इस वर्ष के मेला आयोजन में कोई कठिनाई उत्पन्न न हो। मेले के भव्य आयोजन के लिए विभिन्न समितियां बनाई गई। मेले के दौरान जीआईसी कर्णप्रयाग के खेल मैदान में वालीबॉल, इंडोर हाल में बैडमिंटन, मुख्य बाजार में कैरम एवं मैराथन के लिए बाबा आश्रम से शुरू करना तय किया गया। साथ ही मेले में सभी खेलों के विजेता, उपविजेता को पुरस्कार धनराशि तय की गई। मेले में स्कूली बच्चों के प्रतियोगितात्मक सांस्कृतिक कार्यक्रम, स्थानीय कला मंचों के सांस्कृतिक संध्या के साथ संस्कृति विभाग के सांस्कृतिक कला मंचों व अन्य सांस्कृतिक कला मंचों के कार्यक्रम करने पर विचार हुआ। साथ ही प्रचार प्रसार वीडियो क्लिप एवं पोस्टर बैनरों के माध्यम से करना तय हुआ। साथ ही लॉटरी के आकर्षक इनामों को तय किया गया। मेले की अगली बैठक में विधायक, पालिका के पंजीकृत ठेकेदार, व्यापार संघ, टैक्सी यूनियन, जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित करने का निर्णय हुआ। मौके पर अधिशासी अधिकारी नरेंद्र सिंह, पंकज सती, विनोद बरमोला आदि थे। (एजेंसी)