जयन्त प्रतिनिधि।
चमोली : जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी संदीप तिवारी और पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार ने बुधवार को जिला पंचायत अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद के लिए को होने वाले मतदान की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने मतदान स्थल पर आवश्यक सुरक्षा व्यवस्थाओं, बैठने की व्यवस्था, बैरिकेडिंग, मतदान कक्ष एवं मतगणना स्थल का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को प्रात: 10 बजे से अपराह्न 3 बजे तक मतदान की प्रक्रिया संपन्न होगी। जिसके पश्चात मतगणना कार्य किया जाएगा। कहा कि मतदान एवं मतगणना के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। मतदान और मगणना कार्य के सुचारु और शांतिपूर्ण सम्पादन के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। पुलिस उपाधीक्षक मदन कुमार बिष्ट ने बताया कि मतदान और मगणना स्थल की सुरक्षा के लिए एक पुलिस अधीक्षक के साथ ही 1 एसओ, 2 एसआई, 1 एएसआई, 3 हेड कांस्टेबल, 5 कांस्टेबल, 2 महिला पुलिस कांस्टेबल एवं 15 होमगार्ड की तैनाती की गयी है। इसके साथ ही मतदान और मतगणना प्रक्रिया की निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है। निष्पक्ष एवं पारदर्शी चुनाव संपन्न कराने के लिए सभी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। इस दौरान सहायक निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश, उप जिलाधिकारी आर के पांडे सहित अन्य अधिकारियों कर्मचारी मौजूद रहे।