विज्ञान महोत्सव 18 को, तैयारियां जोरों पर
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : एससीईआरटी और समग्र शिक्षा के संयुक्त तत्वावधान में जनपद पौड़ी गढ़वाल के विद्यालयों का डा. एपीजे अब्दुल कलाम जनपद स्तरीय विज्ञान महोत्सव का आयोजन 18 अक्तूबर को सिमलचौड़ स्थित टीसीजी पब्लिक स्कूल में किया जायेगा। महोत्सव में पौड़ी जिले के 600 बाल वैज्ञानिक, उनके मार्ग दर्शक शिक्षक और समस्त विकासखंडों के विज्ञान समन्वयक प्रतिभाग करेंगे।
बुधवार को यह जानकारी जिला विज्ञान समन्वयक दौलत सिंह गुसाईं ने देते हुए कहा कि कार्यक्रम में लैंसडौन विधायक महंत दिलीप रावत मुख्य अतिथि एवं जीएसटी के असिस्टेंट कमिश्नर मितेश्वर आनंद विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहेगें। कार्यक्रम के मुख्य संयोजक मुख्य शिक्षा अधिकारी पौड़ी नागेंद्र बर्तवाल, सहसंयोजक अमित कुमार चंद खंड शिक्षा अधिकारी दुगड्डा, टीसीजी पब्लिक स्कूल सिमलचौड़ कोटद्वार की प्रधानाचार्य नीना घिल्डियाल स्थल समन्वयक के रूप में मौजूद रहेंगे। आयोजन मंडल में समग्र शिक्षा पौड़ी की जिला समन्वयक गरिमा व्यास, रीना रावत, जिला विज्ञान समन्वयक दौलत सिंह गुसाईं, शिक्षक पारितोष रावत, मुकेश रावत, महेंद्र सिंह राणा, डॉ. जितेंद्र नेगी, संदीप बिष्ट, पूनम पांथरी, रश्मि रावत, सीतांशु खुगशाल, नवीन असवाल, मनमोहन चौहान, मनोज रावत, उमेश वर्मा, दीपक सिंह नेगी, अंबेश पंत, अजय खंतवाल, अंकित पंत आदि को शामिल किया गया है।