रुद्रपुर()। केंद्र सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा संचालित कायाकल्प कार्यक्रम के तहत जिला अस्पताल में तैयारियों को तेज कर दिया गया है। कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन को लेकर अस्पताल प्रशासन पूरी तरह जुटा हुआ है और सभी आवश्यक व्यवस्थाओं की नियमित समीक्षा की जा रही है। जिला अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आरके सिन्हा ने बताया कि कायाकल्प कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य अस्पताल में स्वच्छता व्यवस्था को सुदृढ़ करना, संक्रमण नियंत्रण को प्रभावी बनाना और मरीजों को बेहतर व रक्षित स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना है। इसके तहत अस्पताल परिसर की साफ-सफाई, वार्डों की स्वच्छता, शौचालयों की स्थिति, बायो-मेडिकल वेस्ट प्रबंधन और रिकॉर्ड संधारण पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सभी विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। आंतरिक मूल्यांकन के माध्यम से कमियों की पहचान कर उन्हें दूर करने के लिए सुधारात्मक कार्य भी किए जा रहे हैं। उल्लेखनीय है कि जिला अस्पताल कायाकल्प कार्यक्रम में अब तक दो बार विजेता रह चुका है।