बूंखाल मेला 3 को, तैयारियां तेज
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : जिले के राठ क्षेत्र के बूंखाल में होने वाले मेले को तैयारियां तेज हो गई हैं। 3 दिसंबर को यहां पर मेला आयोजित किया जएगा। मेले को शांतिपूर्व संपन्न करवाने को लेकर प्रशासन ने भी मंदिर समिति व ग्रामीणों के साथ बैठक कर सहयोग की अपील की है।
बलि निषेध मां बूंखाल कांलिका मंदिर मेला समिति के अध्यक्ष गजे सिंह, उपाध्यक्ष प्रेम सिंह ने बताया कि मेले को शांतिपूर्वक करवाने को लेकर बैठक में कई निर्णय लिए गए है। बैठक में निर्णय लिया गया है कि मंदिर परिसर में कोई भी श्रद्धालु लाठी-डंडों व हथियार के साथ प्रवेश नहीं करेगा। शांति व्यवस्था के लिए मंदिर परिसर में पुलिस भी तैनात रहेगी। मेले को शांतिपूर्वक करवाने को लेकर प्रशासन को पूरा सहयोग किया जाएगा।