महारैली को सफल बनाने की तैयारियां तेज
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा द्वारा कर्णप्रयाग में होने वाली महारैली को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई है। मोर्चा के पदाधिकारी इन दिनों महारैली को सफल बनाने को लेकर कर्मचारियों के साथ बैठक कर रहे है।
गुरुवार को प्रांतीय महासचिव सीताराम पोखरियाल की अध्यक्षता में मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में मिनिस्ट्रियल कार्मिकों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में उत्तराखंड में पुरानी पेंशन बहाल किए जाने विषय को लेकर चर्चा की गई। इस दौरान 18 दिसंबर को कर्णप्रयाग में आयोजित महारैली में जनपद पौड़ी की ओर से शत प्रतिशत भागीदारी किए जाने के लिए आह्वान किया गया। बैठक में फेडरेशन के जनपद अध्यक्ष रेवती नंदन डंगवाल, कोषाध्यक्ष नरेंद्र रावत, कुलदीप रावत, प्रमोद बोरा, विनय थपलियाल, अनिल थपलियाल, अंकित भट्ट, विकास रावत, संदीप, राकेश भंडारी आदि शामिल रहे। संचालन फेडरेशन के सचिव संजय नेगी द्वारा किया गया।