केदारनाथ धाम की यात्रा के लिए 18 दिन शेष, तैयारियां तेज
रुद्रप्रयाग(आरएनएस)। केदारनाथ धाम की यात्रा शुरू होने में अब 18 दिन शेष रह गए हैं। ऐसे में जहां प्रशासन के यात्रा संबंधित विभागों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है वहीं स्थानीय होटल, लज और दुकान स्वामी भी तैयारियों में लगे हैं। हेलीकप्टर कंपनियों का स्टाफ भी अपने हेलीपैड को ठीक करते हुए यहां व्यवस्थाएं जुटा रहा है। जबकि केदारनाथ धाम के लिए घोड़े खच्चरों से सामान की आपूर्ति होने लगी है। केदारनाथ धाम के कपाट 10 मई को आम भक्तों के दर्शनार्थ खोल दिए जाएंगे। इसी को देखते हुए बदरी-केदार मंदिर समिति तैयारियों में जुटी है। केदारनाथ मंदिर के साथ ही आसपास व्यवस्थाएं की जा रही हैं। जबकि डीडीएमए लोनिवि द्वारा गौरीकुंड से केदारनाथ तक 19 किमी पैदल मार्ग सुचारु कर दिया गया है। लिंचौली से केदारनाथ के बीच क्षतिग्रस्त रेलिंग और पुश्तों को ठीक करने का काम जारी है। लिंचौली से ऊपर ग्लेशियर प्वाइंट पर ही ज्यादा बर्फ है अधिकांश बर्फ गर्मी के कारण पिघल गई है। केदारनाथ धाम में भी बर्फ तेजी से पिघल रही है। केदारनाथ धाम के लिए गौरीकुंड से घोड़े-खच्चरों की आवाजाही शुरू कर दी गई है। जो जरूरी सामान लेकर केदारनाथ पहुंच रहे हैं। आने वाले अप्रैल अंत तक तीर्थपुरोहित और स्थानीय व्यापारी भी केदारनाथ धाम के लिए प्रस्थान कर देंगे। इधर, केदारघाटी में हेलीकप्टर कंपंनियों का स्टाफ भी हेलीपैडों पर तैयारियों में जुटा है। यात्रियों के लिए बुनियादी सुविधाएं जुटाने के साथ ही हेलीपैड़ो की टूट फूट ठीक की जा रही है। यात्रा के लिए बचे शेष दिनों में यात्रा से संबंधित विभागों ने भी अपनी तैयारियों को तेजी दे दी है ताकि कपाट खुलने तक व्यवस्थाएं बेहतर कर दी जाए। डीडीएमए लोनिवि के ईई विनय झिंक्वाण ने बताया कि केदारनाथ पैदल मार्ग पर आवाजाही सुचारु है। घोड़े खच्चर केदारनाथ पहुंच रहे हैं।