चुनावों में मतदान प्रतिशत बढ़ाने की तैयारी शुरू
नई टिहरी। आगामी लोक सभा चुनाव में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने को जन सामान्य के मध्य चुनाव प्रक्रिया की जानकारी स्वीप व ईएलसी गतिविधियों के माध्यम से देने के लिए जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। जिसे लेकर स्वीप-ईएलसी गतिविधियों के संबंध में सीडीओ मनीष कुमार ने सभी संबंधित अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक की। सीडीओ ने बैठक में कहा कि सभी संबंधित अधिकारी चुनावी साक्षरता क्लब (ईएलसी) गतिविधियों को धरातल पर उतारने के लिए अपने-अपने स्तर पर तत्परता से ईएलसी का गठन कर रोस्टर वाइज गतिविधियों को संचालित कर साप्ताहिक रिपोर्ट फोटोग्राफ्स सहित निर्धारित प्रारूप पर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगें। सीडीओ ने कहा कि समन्वयक स्वीप सीईओ को जनपद के समस्त स्कूल, कलेज, यूनिवर्सिटी आदि मे स्वीप-ईएलसी गतिविधियां आयोजित कर संकलित सूचना निर्धारित समयानुसार उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये। इसके साथ ही समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों, चिकित्सालयों, बैंक शाखाओं, सस्ता गल्ला दुकानों, एनआरएलएम ग्रुप, स्वयं सहायता समूहों की बैठक, जिला पंचायत, क्षेत्र पंचायत, ग्राम पंचायत की बैठक, मतदेय स्थलों, षि-उद्यान-पशुपालन की इकाईयों, बसों-टैक्सी, गैस सिलेण्डर, दुग्ध वाहन-कंटेनर्स आदि में निर्वाचन प्रक्रिया संबंधी पोस्टर, पम्पलेट, स्टीकर चस्पा करने के निर्देश दिए। निर्वाचन प्रक्रिया पर चर्चा-परिचर्चा, जागरूकता रैली, महिला चौपाल, यूथ वोटर फेस्टिवल, खेल प्रतियोगिता के दौरान जानकारियां प्रोपर प्रसारित करने को कहा गया।